जहाँ रहेगा वहीं रौशनी लुटाएगा ,
किसी चराग़ का अपना मकाँ नहीं होता,
चराग़ घर का हो महफ़िल का हो कि मंदिर का,
हवा के पास कोई मस्लहत नहीं होती ,
हवा के पास कोई मस्लहत नहीं होती ,
सभी रिश्ते गुलाबों की तरह ख़ुशबू नहीं देते ,
कुछ ऐसे भी तो होते हैं जो काँटे छोड़ जाते हैं ,
दुख अपना अगर हम को बताना नहीं आता ,
तुम को भी तो अंदाज़ा लगाना नहीं आता ,
अपने चेहरे से जो ज़ाहिर है छुपाएँ कैसे ,
तेरी मर्ज़ी के मुताबिक़ नज़र आएँ कैसे ,
तमाम दिन की तलब राह देखती होगी ,
जो ख़ाली हाथ चले हो तो घर नहीं जाना ,
किसी से कोई भी उम्मीद रखना छोड़ कर देखो ,
तो ये रिश्ता निभाना किस क़दर आसान हो जाए ,
आसमाँ इतनी बुलंदी पे जो इतराता है ,
भूल जाता है ज़मीं से ही नज़र आता है ,
रात तो वक़्त की पाबंद है ढल जाएगी ,
देखना ये है चराग़ों का सफ़र कितना है ,
वो मेरे घर नहीं आता मैं उस के घर नहीं जाता ,
मगर इन एहतियातों से तअल्लुक़ मर नहीं जाता ,
हमारे घर का पता पूछने से क्या हासिल ,
उदासियों की कोई शहरियत नहीं होती ,
शराफ़तों की यहाँ कोई अहमियत ही नहीं ,
किसी का कुछ न बिगाड़ो तो कौन डरता है ,
हर शख़्स दौड़ता है यहाँ भीड़ की तरफ़ ,
फिर ये भी चाहता है उसे रास्ता मिले ,
शर्तें लगाई जाती नहीं दोस्ती के साथ ,
कीजे मुझे क़ुबूल मिरी हर कमी के साथ ,
वो झूट बोल रहा था बड़े सलीक़े से ,
मैं ए'तिबार न करता तो और क्या करता ,
इसी ख़याल से पलकों पे रुक गए आँसू ,
तिरी निगाह को शायद सुबूत-ए-ग़म न मिले ,
हम ये तो नहीं कहते कि हम तुझ से बड़े हैं ,
लेकिन ये बहुत है कि तिरे साथ खड़े हैं ,
मोहब्बत में बिछड़ने का हुनर सब को नहीं आता ,
किसी को छोड़ना हो तो मुलाक़ातें बड़ी करना ,
ग़म और होता सुन के गर आते न वो 'वसीम' ,
अच्छा है मेरे हाल की उन को ख़बर नहीं ,
शाम तक सुब्ह की नज़रों से उतर जाते हैं ,
इतने समझौतों पे जीते हैं कि मर जाते हैं ,
शब्द अर्थ
मस्लहत - prudent measure, policy( नीति)
मुताबिक- like, suitable,identical (समान)
एहतियातों -- caution, precautions ( सावधानी)
तअल्लुक -- relationship (संबंध)
शहरियत -- Citizenship (नागरिकता)
एतिबार -- trust,faith (भरोसा)
मकां -- house (मकान)
मस्लहत - prudent measure, policy( नीति)
मुताबिक- like, suitable,identical (समान)
एहतियातों -- caution, precautions ( सावधानी)
तअल्लुक -- relationship (संबंध)
शहरियत -- Citizenship (नागरिकता)
एतिबार -- trust,faith (भरोसा)
मकां -- house (मकान)
No comments
Post a Comment