Responsive Ad Slot

Showing posts with label pictures. Show all posts
Showing posts with label pictures. Show all posts

गरीबों को चुनावी रिश्वत

No comments

Thursday, 28 March 2019


चुनावो का दौर चल रहा है और तमाम राजनीतिक पार्टियां जनता को लुभाने के लिए नये -नये पैंतरे अपना  रही है । बड़ी - बड़ी चुनावी घोषणाएं हो रही है। कांग्रेस ने भी एक ऐसा ही ऐतिहासिक घोषणा किया है जिसमे  वह देश के  20 % सबसे ज्यादा गरीब परिवारों को सालाना 72000 रुपए देने का वादा कर रही है।

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कुछ दिनों पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके देश से कहा कि यदि उनकी पार्टी सत्ता में आई तो वो देश के 20 प्रतिशत गरीब परिवारों को सालाना 72000 रुपए देगी। जिसका लाभ 5 करोड़ परिवार और लगभग 25 करोड़ गरीब जनता को होगा। यह रकम 6000 - 6000 रुपये महीना करके उनके घर के महिला मुखिया के खाते में डाली जाएगी । यदि ऐसा होता है तो हम सभी को बड़ी प्रसन्ता होगी ।हमारे देश मे जो गरीबी की समस्या है वो कुछ हद तक कम हो सकेगी ।
हालांकि भोली भाली गरीब जनता इस योजना के बारे में सुनकर और लालच में आकर कांग्रेस को वोट तो दे देगी परन्तु क्या इस "न्याय" योजना से जमीनीस्तर पे जो गरीब है उनको सच में  न्याय मिलेगा । यदि भाविष्य में यह योजना लागू हुई तो उन गरीबो को फायदा होगा जो केवल कागज़ी फाइलों में गरीब है। असल में जो गरीब है, जो ऐसी किसी भी योजना के असली हकदार है उन तक ये सभी सुविधाएं नही पहुचेगी क्योकिं किसी भी सरकार के  पास सभी असल गरीबो के ठीक - ठीक आकड़े नही है। सरकार के पास वे ही आकड़े है जो गांव के सरपंच, कोटेदार, सिकरेट्री ने उन्हें मुहैया कराये है। मैने निजीतौर पर गांवों में ये देखा है कि जो असल गरीब है उनके पास न तो राशनकार्ड है और है भी तो पात्र गृहस्ति का जबकि वे अंत्योदय कार्ड के हकदार है । जिन लोगो का परिवार सम्पन्न है घर मे सरकारी नौकरी है वे लोग सरपंच से साठ-गांठ करके अंत्योदय कार्ड बनवाकर गरीबो का हक छीन रहे है।
मेंरे कहने का तातपर्य यह है कि चाहे सरकार कोई भी आये , गरीबो के हित मे जो योजनाए लानी है ले आये परन्तु सबसे पहले असल गरीबो की पहचान करें ,गरीबी के सटीक आकड़े जुटाये, बिचौलियों को पकड़े उनपर कार्यवाही करें।
अश्वनी विश्वकर्मा-

28 March की ऐतिहासिक घटनाये

No comments

Wednesday, 27 March 2019

28 March को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति

  • 1896 – गणितज्ञ, हिंदी विश्वकोश के संपादक तथा हिंदी में वैज्ञानिक साहित्य के बहुप्रतिभ लेखक गोरख प्रसाद का जन्म हुआ था.
  • 1972 – भारतीय पत्रकार और मानवाधिकार कार्यकर्ता एबिय जे जोस का जन्म हुआ था.
  • 1982 – भारतीय अभिनेत्री सोनिया अग्रवाल का जन्म हुआ था.

28 March को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन-

  • 1552 – सिक्खों के दूसरे गुरु गुरु अंगद देव का निधन हुआ था.
  • 1941 – भारतीय पुलिस आयुक्त कावासजी जमशेदजी पेटिगारा का निधन हुआ था.
  • 1959 – दक्षिण भारत के एक प्रमुख राजनैतीक कार्यकर्त्ता काला वेंकटराव का निधन हुआ था.
Others-

  • 1737 – बाजीराव के तहत मराठों ने हमला किया और दिल्ली की लड़ाई में मुगलों को हराया था.
  • 1776 – जुआन बौतिस्ता दे अंजा ने सैन फ्रांसिस्को के प्रेसीडियो के लिए साइट खोजी थी.
  • 1801 – फ्लोरेंस की संधि पर हस्ताक्षर किए गए थे.
  • 1809 – प्रायद्वीपीय युद्ध: मेडेलिन की लड़ाई में फ्रांस ने स्पेन को हराया था.
  • 1814 – 1812 का युद्ध: वालपराइसो की लड़ाई में, दो अमेरिकी नौसैनिक जहाजों को दो रॉयल नेवी जहाजों द्वारा समान शक्तियों से कब्जा कर लिया गया था.
  • 1842 – ओटा निकोलै द्वारा वियना फिलहारमोनिक ऑर्केस्ट्रा का पहला कॉन्सर्ट हुआ था.
  • 1854 – क्रीमियन युद्ध: फ्रांस और ब्रिटेन ने रूस पर युद्ध की घोषणा की थी.
  • 1862 – अमेरिकी नागरिक युद्ध: ग्लोरिटा दर्रा की लड़ाई में, केंद्रीय बलों ने न्यू मेक्सिको क्षेत्र के संघीय आक्रमण को रोक दिया था.
  • 1871 – पेरिस कम्यून औपचारिक रूप से पेरिस में स्थापित किया गया था.
  • 1883 – टोनकिन अभियान: जीआई क्यूक की लड़ाई में फ्रांसीसी विजय हुए थे.
  • 1939 – स्पैनिश गृह युद्ध: जनरलिसिमो फ्रांसिस्को फ्रैंको ने तीन साल के घेराबंदी के बाद मैड्रिड को जीत लिया था.
  • 1946 – शीत युद्ध: संयुक्त राज्य अमेरिका के राज्य विभाग ने एचसॉन-लिलिन्थल रिपोर्ट जारी की, जो परमाणु शक्ति के अंतरराष्ट्रीय नियंत्रण के लिए एक योजना को रेखांकित करती थी.
  • 1970 – पश्चिमी तुर्की में आये एक भूकंप में 1,086 लोग मारे गए और 1,260 घायल हो गए थे.
  • 1979 – ब्रिटिश हाउस ऑफ कॉमन्स ने जेम्स कैलाघन की सरकार के खिलाफ किसी भी तरह के विश्वास का मत नहीं निभाया, जो आम चुनावों की उपेक्षा करते थे.
  • 1990 – संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति जॉर्ज एच. डब्ल्यू. बुश ने महासचिव जेसी ओवेन्स को स्वर्ण पदक प्रदान किया था.
  • 1999 – कोसोवो युद्ध: सर्ब अर्द्धसैनिक और सैन्य बलों ने इसाबिका में 146 कोसोवो अल्बेनियाई को मार डाला था.
  • 2005 – उत्तरी सुमात्रा में आये एक भूकंप में 915-1,314 लोग मारे गए और 340-1,146 घायल हुए थे.
  • 2006 – युवाओं के बेरोजगारी को कम करने के लिए फ्रांस के पहले रोजगार अनुबंध कानून के खिलाफ भारी विरोध प्रदर्शन किया गया था.

27 March की ऐतिहासिक घटनायें

No comments

Tuesday, 26 March 2019

27 March Famous People Birth

  • 1923 – एक प्रसिद्ध मानव विज्ञानी और नारीवादी विद्वान लीला दुबे का जन्म हुआ था.
  • 1936 – भारतीय राजनीतिज्ञ हैं, जो दिल्ली के उपराज्यपाल एवं उत्तर प्रदेश, मेघालय और उत्तराखंड के राज्यपाल रह चुके बनवारी लाल जोशी का जन्म हुआ था.

Famous Persons Death on 27 March

  • 1898 – भारतीय बौद्धिक मुस्लिम सर सैयद अहमद ख़ान का निधन हुआ था.
  • 1915 – ग़दर पार्टी के प्रमुख नेता और देश की स्वाधीनता के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिये थे पंडित कांशीराम का निधन हुआ था.
  • 1968 – भूतपूर्व सोवियत संघ के विमान चालक और अंतरिक्ष यात्री यूरी गागरीन का निधन हुआ था.
Others-

  • 1625 – चार्ल्स इंग्लैंड, स्कॉटलैंड और आयरलैंड के राजा बन गए थे.
  • 1794 – संयुक्त राज्य सरकार ने एक स्थायी नौसेना स्थापित की थी.
  • 1814 – 1812 का युद्ध: केंद्रीय अलबामा में, अमेरिकी सेना ने जनरल एंड्रयू जैक्सन के तहत हॉर्सशो बेंड की लड़ाई में क्रीक को पराजित किया था.
  • 1866 – राष्ट्रपति एंड्रयू जॉनसन ने 1866 के सिविल राइट्स अधिनियम को तोड़ दिया था.
  • 1871 – पहला अंतरराष्ट्रीय रग्बी फुटबॉल मैच में स्कॉटलैंड ने रायबर्न प्लेस में इंग्लैंड को हराया था.
  • 1915 – टायफॉइड मैरी, संयुक्त राज्य अमेरिका में पहली बार बीमारी के पहले स्वस्थ वाहक को अलग रखा गया था.
  • 1938 – दूसरा चीन-जापानी युद्ध: तैरजुआंग की लड़ाई शुरू हुई, जिसके परिणामस्वरूप कई हफ्तों बाद जापान की युद्ध की पहली प्रमुख चीनी जीत हुई थी.
  • 1958 – निकिता ख्रुश्चेव सोवियत संघ के मंत्रिपरिषद के अध्यक्ष बने थे.
  • 1975 – ट्रांस-अलास्का पाइपलाइन सिस्टम का निर्माण शुरू हुआ था.
  • 1986 – मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया में रसेल स्ट्रीट पुलिस मुख्यालय के बाहर एक कार बम विस्फोट में एक पुलिस अधिकारी की हत्या और 21 लोग घायल हुए थे.
  • 1993 – जियांग जेमिन को पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के राष्ट्रपति के रूप में नियुक्त किया गया था.
  • 1998 – फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने नपुंसकता के लिए इलाज के रूप में इस्तेमाल के लिए वियाग्रा को स्वीकृति दी
  • 1999 – कोसोवो युद्ध: एक अमेरिकी लॉकहीड एफ -117 ए नाईटवॉक को युगोस्लाव एसएएम द्वारा गोली मार दी थी.
  • 2000 – पासाडेना, टेक्सास में ए फिलिप्स पेट्रोलियम प्लांट विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 71 अन्य घायल हो गए थे.
  • 2002 – फसह का नरसंहार: एक फिलीस्तीनी आत्मघाती हमलावर नेतन्या, इसराइल में एक फसह सत्र में 29 लोगों को मार डाला था.
  • 2009 – इंडोनेशिया में एक कृत्रिम झील सिटु गुंटुंग बनाने वाले बांध के टूटने से कम से कम 99 लोगों की मौत हो गई थी.
  • 2014 – फिलीपींस ने सबसे बड़ा मुस्लिम विद्रोही समूह, मोरो इस्लामिक लिबरेशन फ्रंट ने शांति समझौता पर हस्ताक्षर किये थे.
  • 2015 – अल-शबाब ने आतंकवादी हमला किया और अस्थायी रूप से एक मोगादिशू होटल पर कब्जा कर लिया था.
  • 2016 – गुलशन-ए-इकबाल पार्क लाहौर में एक आत्मघाती विस्फोट में 70 से अधिक लोग मारे गए और लगभग 300 अन्य घायल हो गए थे.

26 March की ऐतिहासिक घटनाये

No comments

Monday, 25 March 2019

26 March Famous People Birth (26 March को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति)

  • 1912 – स्वतंत्रता सेनानी, राजनीतिज्ञ और असम के मुख्यमंत्री रहे विमल प्रसाद चालिहा का जन्म हुआ था.
  • 1893 – बंगाली सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता और निर्देशक धीरेन्द्र नाथ गांगुली का जन्म हुआ था.
  • 1907 – हिन्दी कवयित्री और हिन्दी साहित्य में छायावादी युग के चार प्रमुख स्तंभों में से एक महादेवी वर्मा का जन्म हुआ था.

Famous Persons Death on 26 March (26 March को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन)


  • 2006 – भारतीय राजनीतिज्ञ अनिल बिस्वास का निधन हुआ था.
Others-
    • 1636 – यूट्रेक्ट विश्वविद्यालय को नीदरलैंड में स्थापित किया गया था.
    • 1830 – मॉर्मन की पुस्तक, पाल्मारा, न्यूयॉर्क में प्रकाशित की गई थी.
    • 1871 – पेरिस कम्यून के कम्यून कौंसिल के चुनाव आयोजित किए गए थे.
    • 1915 – वैंकूवर करोड़पति 1915 के स्टेनली कप फाइनल जीत गए थे.
    • 1922 – पोलैंड में जर्मन सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी की स्थापना की गई थी.
    • 1931 – स्विसएयर को स्विट्जरलैंड की राष्ट्रीय एयरलाइन के रूप में स्थापित किया गया था.
    • 1931 – हो ची मिन्ह कम्युनिस्ट यूथ यूनियन वियतनाम में स्थापित की गयी थी.
    • 1934 – यूनाइटेड किंगडम ने ड्राइविंग परीक्षण पेश किया था.
    • 1939 – स्पेनिश गृहयुद्ध: राष्ट्रवादियों ने युद्ध के अंतिम आक्रामक अभियान शुरू किये थे.
    • 1942 – द्वितीय विश्व युद्ध: पहली महिला कैदियों जर्मन-कब्जे वाले पोलैंड में ऑशविट्ज़ की एकाग्रता शिविर में आती थी.
    • 1958 – संयुक्त राज्य अमेरिका की सेना ने एक्सप्लोरर 3 की शुरुआत की थी.
    • 1958 – पेरिस में एक बैठक में अफ्रीकी विनियमन पार्टी का शुभारंभ किया गया था.
    • 1971 – पूर्व पाकिस्तान ने पाकिस्तान से अपनी आजादी की घोषणा की और पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ बांग्लादेश का गठन किया और बांग्लादेश मुक्ति युद्ध की शुरुआत की थी.
    • 1975 – जैविक हथियार सम्मेलन लागू किया गया था.
    • 1979 – अनवर अल-सदात, मेनचेम बिगिन और जिमी कार्टर ने वाशिंगटन, डी.सी. में मिस्र-इजरायल शांति संधि पर हस्ताक्षर किये थे.
    • 1981 – सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी (यूके) को एक पार्टी के रूप में स्थापित किया गया था.
    • 1982 – वियतनाम दिग्गजों मेमोरियल के लिए एक जबरन समारोह वाशिंगटन, डी.सी. में आयोजित किया गया था.
    • 1991 – अर्जेंटीना, ब्राजील, उरुग्वे और पैराग्वे ने असुन्सियन की संधि पर हस्ताक्षर किए थे.
    • 1998 – अल्जीरियाई नागरिक युद्ध के दौरान, ओएड बुआइका हत्याकांड में 52 से अधिक लोग मारे गए थे.
    • 2005 – पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के एंटी-सेलशन लॉ के विरोध में 200,000 से 300,000 ताइवानी ताइपे में प्रदर्शन किये थे.

    25 मार्च की भारत और विश्व की ऐतिहासिक घटनायें

    No comments

    Sunday, 24 March 2019


    Famous People Birth:

    • 25 मार्च 1838 – भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के अध्यक्ष विलियम वेडरबर्न का जन्म हुआ.
    • 25 मार्च 1905 – प्रसिद्ध भारतीय राजनेता मिर्जा राशिद अली बेग का जन्म हुआ.
    • 25 मार्च 1943 – भारतीय कवि तेज राम शर्मा का जन्म हुआ.

    Famous Persons Death:

    • 25 मार्च 1931 – आज ही के दिन प्रसिद्ध समाज-सेवी, कुशल राजनीतिज्ञ और स्वतंत्रता सेनानी गणेशशंकर विद्यार्थी का निधन हुआ.
    • 25 मार्च 1940 – चिकित्सक अरस्तु यार जंग का निधन हुआ.
    • 25 मार्च 2003 – पहले पोर्टेबल कम्प्यूटर बनाने वाले एडम ओस्बोर्न का निधन हुआ.
    Other :-

    • 25 मार्च 1306 – रॉबर्ट ब्रूस को स्कॉटलैंड का नया राजा बनाया गया.
    • 25 मार्च 1668 – अमेरिका में पहली बार घुड़दौड़ का आयोजन हुआ.
    • 25 मार्च 1700 – इंग्लैंड, नीदरलैंड और फ्रांस ने दूसरी उन्मूलन समझौते पर हस्ताक्षर किये गए.
    • 25 मार्च 1788 – समाचारपत्र ‘कलकत्ता गैजेट’ में भारतीय भाषा बांग्ला का पहला विज्ञापन प्रकाशित किया गया.
    • 25 मार्च 1814 – नीदरलैंड बैंक की स्थापना हुई.
    • 25 मार्च 1807 – ब्रिटेन की संसद ने दास व्यापार को समाप्त किया.
    • 25 मार्च 1883 – विश्व के सबसे आधुनिक समुद्र विज्ञान अनुसंधान पोत ‘सागर केन्या’ का जलावतरण.
    • 25 मार्च 1896 – यूनान की राजधानी एथेंस में आधुनिक ओलंपिक खेलों की शुरूआत हुई.
    • 25 मार्च 1987 – दक्षेस (सार्क) देशों का स्थायी सचिवालय नेपाल की राजधानी काठमांडू में खोला गया.
    • 25 मार्च 2003 – इराक का फरात पुल और सद्दाम नहर पर कब्ज़ा किया.
    • 25 मार्च 1924 – ग्रीक ने अपने गणतंत्र बनने की घोषणा की.
    • 25 मार्च 2005 – संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सूडान के लिए शांति सेना की मंजूरी दी
    • 25 मार्च 1898 – स्वामी विवेकानंद ने सिस्टर निवेदिता को दी ब्रह्मचर्य की दीक्षा.
    • 25 मार्च 1901 – अमेरिका के मार्शल टाउन के पास राक आइलैंड ट्रेन के पटरी से उतर जाने के कारण 55 लोगों की मौत.
    • 25 मार्च 1988 – नासा ने अंतरिक्ष यान एस 206 का प्रक्षेपण किया.
    • 25 मार्च 1807 – इंग्लैड में पहली यात्री रेल सेवा शुरू की गयी.
    • 25 मार्च 1821 – ग्रीस ने तुर्की से स्वतंत्रता हासिल की.
    • 25 मार्च 1954 – देश के पहले हेलीकाप्टर “एस-55” को दिल्ली में उतारा गया.
    • 25 मार्च 1669 – सिसदी द्वीप पर मौजूद ज्वालामुखी माउंट एटना में भयंकर विस्फोट, 20 हजार से अधिक लोगो की जान गई.
    • 25 मार्च 1948 – थियेटर की दुनिया और बॉलीवुड के मशहूर कलाकार फारुख शेख का जन्म अमरोली गुजरात में हुआ था.
    • 25 मार्च 1975 – सऊदी अरब के शासक शाह फैसल की हत्या उनके ही भतीजे राजकुमार फैसल बिन मुसाद ने कर दी.
    • 25 मार्च 1980 – ब्रिटेन ओलंपिक संघ ने ब्रितानी सरकार के विरोध के बावजूद मॉस्को में होने वाले ओलंपिक में भाग लिया था.
    • 25 मार्च 1995 – विख्यात मुक्केबाज माइक टायसन तीन साल की कैद के बाद जेल से रिहा.
    • 25 मार्च 2001 – अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से 100 मील दूर आए जबरदस्त भूकंप की चपेट में आकर एक हजार से अधिक लोगों की मौत हुई.

    JNU से गायब छात्र नजीब अहमद की ISIS में शामिल होने की अफवाह फिर से चरम पर

    No comments

    Tuesday, 19 March 2019

    15 मार्च को प्रधानमंत्री जी का ट्वीट आता है जिसमे वह खुद को चौकीदार बताते है।16 मार्च को उसी ट्वीट का जवाब देते हुए नजीब की माँ पूछती है की अगर आप चौकीदार है तो ये बताये की मेरा बेटा नजीब कहाँ है?
    नजीब अक्टूबर 2016 में ABVP के सदस्यों से हाथापाई के बाद जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) से गायब हो गए थे।


    जिसके बाद सोशल मीडिया पर फिर अफवाहों कि आंधी तेज हो जाती है जो यह दावा करता है की नजीब ने ISIS ज्वाइन कर लिया है। यह सन्देश इस प्रकार है-

    “अरे अपना नजीब… JNU वाला नजीब… आज़ादी गैंग वाला नजीब !! वामी कामी गिरोह का दुलारा नजीब …JNU से डाइरेक्टर प्लेसमेंट हुआ है ISIS में !! सीरिया से राहुल जी और केजरी सर जी को सलाम भेजा है !!”


    क्या है सच?



    असल में संदेश के साथ इस्तेमाल की गई तस्वीर ISIS लड़ाकों की है जो रॉयटर्स द्वारा मार्च 2015 में खींची गई थी।
    इसे www.reuters.com पर अपलोड किया गया था जो 'Battle for Iraq' शीर्षक में 29 pics के कलेक्शन में तीसरा तस्वीर है।
    तस्वीर के साथ कुछ ऐसा लिखा है:-
    "Shiite fighters stands near a wall painted with the black flag commonly used by Islamic State militants in the town of Tal Ksaiba, near the town of al-Alam, March 7, 2015. REUTERS/Thaier Al-Sudani"
    इमेज लिंक:-
    https://www.reuters.com/news/picture/battle-for-iraq-idJPRTR4SOP1

    दरसल यह अफवाह 2018 से ही उठ रहा है जिस मैसेज में यह लिखा था :-
    'याद है JNU का नजीब? ABVP, हिन्दुओं और मोदी पर लगाया गया था इसे गायब करने का आरोप। इसने अपनी अम्मी को टेलीग्राम पर भेजा है संदेश: "अम्मी मैंने ISIS ज्वाइन कर ली, इंसाल्लाह अब अल्लाह के लिए जिहाद करूँगा।”

    यह खबर फेसबुक पर हजारों बार शेयर की गयी यहां तक की बीजेपी के ही कुछ नेताओं ने बिना सत्यता की जांच किये अपने ट्विटर अकाउंट से रिट्वीट किया था।

    दरसल, जिसकी ISIS में शामिल होने की बात की गयी थी वह नजीब वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (VIT) का एक छात्र था जिसकी उम्र 23 साल थी और वह केरल से अगस्त 2017 में गायब हुआ था।NEWS18 द्वारा ये खबर 21 सितम्बर,2017 को पब्लिश किया गया था:-
    News18:नजीब


    कमाल की बात है, एक नजीब 2016 में गायब होता है और दूसरा 2017 में पर कोई बड़े मजे से दोनों को मिक्स करके अफवाहों का एक कॉकटेल तैयार करता है जो सोशल मीडिया प्लेटफार्म से सीधे आप तक पहुँचा देता है और आप उसे सच मानकर सीधे शेयर कर देते है। नजीब को लेकर अक्सर अफवाहें उठती रहती है, ऐसे में मेरा आपसे निवेदन है की ऐसे अफवाहों को शेयर करने से बचे।
    Yash Pradeep-
    Don't Miss
    2019© all rights reserved
    INVESTO STAR