Responsive Ad Slot

Showing posts with label वायरल-सच. Show all posts
Showing posts with label वायरल-सच. Show all posts

JNU से गायब छात्र नजीब अहमद की ISIS में शामिल होने की अफवाह फिर से चरम पर

No comments

Tuesday, 19 March 2019

15 मार्च को प्रधानमंत्री जी का ट्वीट आता है जिसमे वह खुद को चौकीदार बताते है।16 मार्च को उसी ट्वीट का जवाब देते हुए नजीब की माँ पूछती है की अगर आप चौकीदार है तो ये बताये की मेरा बेटा नजीब कहाँ है?
नजीब अक्टूबर 2016 में ABVP के सदस्यों से हाथापाई के बाद जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) से गायब हो गए थे।


जिसके बाद सोशल मीडिया पर फिर अफवाहों कि आंधी तेज हो जाती है जो यह दावा करता है की नजीब ने ISIS ज्वाइन कर लिया है। यह सन्देश इस प्रकार है-

“अरे अपना नजीब… JNU वाला नजीब… आज़ादी गैंग वाला नजीब !! वामी कामी गिरोह का दुलारा नजीब …JNU से डाइरेक्टर प्लेसमेंट हुआ है ISIS में !! सीरिया से राहुल जी और केजरी सर जी को सलाम भेजा है !!”


क्या है सच?



असल में संदेश के साथ इस्तेमाल की गई तस्वीर ISIS लड़ाकों की है जो रॉयटर्स द्वारा मार्च 2015 में खींची गई थी।
इसे www.reuters.com पर अपलोड किया गया था जो 'Battle for Iraq' शीर्षक में 29 pics के कलेक्शन में तीसरा तस्वीर है।
तस्वीर के साथ कुछ ऐसा लिखा है:-
"Shiite fighters stands near a wall painted with the black flag commonly used by Islamic State militants in the town of Tal Ksaiba, near the town of al-Alam, March 7, 2015. REUTERS/Thaier Al-Sudani"
इमेज लिंक:-
https://www.reuters.com/news/picture/battle-for-iraq-idJPRTR4SOP1

दरसल यह अफवाह 2018 से ही उठ रहा है जिस मैसेज में यह लिखा था :-
'याद है JNU का नजीब? ABVP, हिन्दुओं और मोदी पर लगाया गया था इसे गायब करने का आरोप। इसने अपनी अम्मी को टेलीग्राम पर भेजा है संदेश: "अम्मी मैंने ISIS ज्वाइन कर ली, इंसाल्लाह अब अल्लाह के लिए जिहाद करूँगा।”

यह खबर फेसबुक पर हजारों बार शेयर की गयी यहां तक की बीजेपी के ही कुछ नेताओं ने बिना सत्यता की जांच किये अपने ट्विटर अकाउंट से रिट्वीट किया था।

दरसल, जिसकी ISIS में शामिल होने की बात की गयी थी वह नजीब वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (VIT) का एक छात्र था जिसकी उम्र 23 साल थी और वह केरल से अगस्त 2017 में गायब हुआ था।NEWS18 द्वारा ये खबर 21 सितम्बर,2017 को पब्लिश किया गया था:-
News18:नजीब


कमाल की बात है, एक नजीब 2016 में गायब होता है और दूसरा 2017 में पर कोई बड़े मजे से दोनों को मिक्स करके अफवाहों का एक कॉकटेल तैयार करता है जो सोशल मीडिया प्लेटफार्म से सीधे आप तक पहुँचा देता है और आप उसे सच मानकर सीधे शेयर कर देते है। नजीब को लेकर अक्सर अफवाहें उठती रहती है, ऐसे में मेरा आपसे निवेदन है की ऐसे अफवाहों को शेयर करने से बचे।
Yash Pradeep-
Don't Miss
2019© all rights reserved
INVESTO STAR